Wednesday, April 8, 2020

Hanuman Aarti Lyrics - श्री हनुमान जी की आरती


Hanuman Aarti 

 Hanuman aarti-hanuman ji ki aarti-jai shri ram-ram ram- hanuman chalisa


श्री हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लाला की , दुष्टदलन रघुनाथ कला की

जाके बल से गिरिवर काँपै , रोग दोष जाके निकट झांपै

अंजनि पुत्र महा बलदाई , संतान के प्रभु सदा सहाई

दे बीरा रघुनाथ पठाये , लंका जारि सीय सुधि लाये

लंका सो कोट समुद्र सी खाई , जात पवनसुत बार लाई

लंका जारि असुर संहारे , सियारामजी के काज सँवारे

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे , आनि सजीवन पप्रान उबारे

पैठि पाताल तोरि जैम-कारे , अहिरावन की भुज उखारे

बायें भुजा असुर दल मारे , दाहिने भुजा संतजन तारे

सुर नर मुनिजन आरती उतारें , जय जय जय हनुमान उचारें

कंचन थार कपूर लौ छाई , आरती करत अंजना माई

जो हनुमानजी की आरती गावै , बसी बैकुण्ठ परम पद पावै

Hanuman Aarti  Lyrics  - श्री हनुमान जी की आरती




No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Hanuman Bhajan in hindi - Bhajan- श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

Hanuman Bhajan श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना   श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना , रा...